रजत जयन्ती वर्ष -सशस्त्र सीमा बल द्वारा टनकपुर के वाइब्रेंट गाँव नायकगोठ में निःशुल्क चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन, 60 लोगो ने प्राप्त किया स्वास्थ्य लाभ।
टनकपुर (चम्पावत)। एसएसबी द्वारा टनकपुर के से लगे ग्राम पंचायत नायकगोठ में निःशुल्क चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 60 मरीजों का निशुल्क उपचार कर स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। इस आशय की जानकारी एसएसबी से प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में मनोहर लाल, कमांडेंट 57 वीं बटालियन एस.एस.बी. के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाइब्रेंट गाँव नायकगोठ में निःशुल्क मानव चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन डॉ. बी.बी. सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) के द्वारा किया गया। शिविर में कुल 60 ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार किया गया, जिनमें वायरल, तीव्र, दीर्घकालिक एवं मौसमी रोगों से पीड़ित ग्रामीण शामिल थे। डॉ. सिंह द्वारा ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए तथा संतुलित आहार एवं नियमित योग अपनाने की सलाह दी गई। राज्य की रजत जयंती के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान तथा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. बी.बी. सिंह ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सशस्त्र सीमा बल भविष्य में भी सीमावर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। इस अवसर पर निरीक्षक संजय कुमार, उप-निरीक्षक अनेंद्र सिंह राणा, मुख्य आरक्षी विकास चंदेल, सहित अन्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


