चम्पावत जिले के ग्राम पंचायत बिरगुल के तोक महर पिनाना के श्री वैष्णव सकल धाम की यातायात समस्या का समाधान व रोपवे निर्माण किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

चम्पावत जिले के ग्राम पंचायत बिरगुल के तोक महर पिनाना के श्री वैष्णव सकल धाम की यातायात समस्या का समाधान व रोपवे निर्माण किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

चम्पावत। ग्राम पंचायत बिरगुल के तोक महर पिनाना के श्री वैष्णव सकल धाम की यातायात समस्या का समाधान व रोपवे निर्माण किये जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्त्ता चंद्रशेखर जोशी नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा। जिसमें बद्रीनाथ धाम के लघु स्वरुप वैष्णव सकल धाम को मंदिर माला से जोड़े जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन के मुताबिक इस वैष्णव धाम की चर्चा तो वर्षों पूर्व से चली आ रही है। जिसको धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में उकेरने के लगातार प्रयास किये गये है। वर्ष 1997 में क्षेत्र पंचायत सदस्य बिरगुल जानकी जोशी एवं ग्राम पंचायत के सभी प्रतिनिधियों के सहयोग से 200 मीटर मार्ग निर्माण किया गया । वर्ष 2001मे सांसद स्वर्गीय बची सिंह रावत के द्वारा एक लाख की स्वीकृति काम के बदले अन्न योजना में रोड का कार्य किया गया। वर्ष 2002 में इस वैष्णव धाम के विकास हेतु स्वर्गीय मदन सिंह महराना तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड की विकास योजना में तीसरे स्थान वैष्णव धाम (सकल धाम) के लिए रोपवे, उद्यान विभाग के माध्यम से स्वीकृत कराया गया, जिसका निर्माण कार्य लगभग समापन की ओर था, सिर्फ ट्राली लगानी शेष रही थी। कतिपय कारणों से यह योजना अपूर्ण रही । जिसमें इस योजना का सामान चोरी हुआ बताया जाता है।

उन्होंनें बताया लम्बे समय से यातायात सुविधाओं का लाभ इस वैष्णव धाम सकल धाम एवं महर पिनाना गांव को नहीं मिल पा रहा है । वर्ष 2024 में जिलाधिकारी चम्पावत के सकल धाम आने से कुछ आस तो जगी है, किन्तु सड़क मार्ग बनने में टेक्निकल समस्याओं से सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंनें मुख्यमंत्री से इस वैष्णव धाम के लिए रोपवे स्वीकृत करते हुए पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास को मद्देनजर रखते हुए राजकोट चौड़ा किलोमीटर 21 पीडब्लूडी रोड से पुनः रोपवे निर्माण को स्वीकृत किये जाने की मांग की है। उन्होंनें बताया यहाँ पर हवाई मार्ग की दूरी लगभग 500 मीटर होगी, रोपवें बन जाने से बद्रीनाथ धाम के लघु रूप वैष्णव सकल धाम को जहाँ ख्याति मिलेगी वहीं मंदिर माला से जुड़कर यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर जिले के गौरव को बढ़ाने का सशक्त माध्यम साबित होगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page