विशेष सम्मान – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को शिविरों के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान करने पर केंद्रीय विद्यालय वन के प्रधानाचार्य को विशेष प्रमाण पत्र किया गया प्रदान।
बनबसा (चम्पावत)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत भवदीप राउते के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत को विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान करने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत द्वारा जारी विशेष प्रमाण पत्र केंद्रीय विद्यालय नंबर वन के प्रधानाचार्य चंदन सिंह पिलख्वाल को प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के मीटिंग हॉल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, मोटर वाहन अधिनियम 1988, साइबर क्राइम, आईटी एक्ट 2000 नशा मुक्ति, एनडीपीएस एक्ट 1985, जेनेरिक दवा का महत्व, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के प्रावधानों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। शिविर में विधिक जानकारियां पीएलबी अर्जुन सिंह, इजहार अली, दीपा देवी, शमशाद बानो, हरिप्रिया जोशी, पूजा जोशी, रितु महर और प्रकाश चंद्र द्वारा प्रदान की गई।