भारत नेपाल सीमा के बनबसा चौकी में SSB जवानों को दी गयीं NDPS एक्ट की विशेष जानकारी।
बनबसा (चम्पावत)। मंगलवार को भारतीय न्याय संहिता और जब्ती से संबंधित प्रमुख प्रावधान के बारे में पारंगत करने के उद्देश्य से सीमा चौकी बनबसा में मंगलवार की शाम पांच बजे विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें SSB जवानों को NDPS एक्ट, (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट), BNS (भारतीय न्याय सहिता) और जब्ती से संबंधित धाराओं पर व्यापक जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम 57 वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (सितारगंज) के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन और सहायक कमांडेंट जसोबंता सेनापति की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा और थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिह जगवाड़ ने एसएसबी जवानों को इन विषयों पर व्यापक रूप से अवगत कराया।
सेमिनार का मुख्य उद्देश्य SSB जवानों को उनके कार्यक्षेत्र में अधिक कुशल बनाना और सीमा क्षेत्र में सशक्त उपस्थिति दर्ज कराना बताया जा रहा है । NDPS एक्ट के तहत मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और जब्ती से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जवानों की दक्षता और कानून संबंधी समझ को और सुदृढ़ किया गया, जो सीमा सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगा।
इस दौरान एसएसबी निरीक्षक लालचंद, उप निरीक्षक शैलेंद्र, विकाश, सहायक उप निरीक्षक विकाश भूटिया, करनजीत, मुख्य आरक्षी अवनीश, राजन पठानिया एवं आरक्षी मनमोहन सिंह आदि मौजूद रहे |