नगर पालिका सभागार में चेयरमेन विपिन कुमार की अध्यक्षता व ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के संचालन में माँ पूर्णागिरि मेला और रमजान को लेकर हुआ पालिका बोर्ड की विशेष बैठक का आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में चेयरमेन विपिन कुमार की अध्यक्षता व ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के संचालन में माँ पूर्णागिरि मेला और रमजान को लेकर बोर्ड की पहली विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें माँ पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओ और रमजान को लेकर जनहित में प्रस्ताव पारित किये गये। बताया जा रहा हैं कि पालिका के
08 सभासदों द्वारा माँ पूर्णागिरी मेले एवं रमजान की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक बुलाये जाने की अपेक्षा पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस आशय की जानकारी नगर पालिका से जारी प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त हुई।
नगर पालिका परिषद से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक माँ पूर्णागिरी मेले से पूर्व पालिका के कूडा वाहनों की सम्बन्धित तकनीकी विशेषज्ञ से स्टोर लिपिक एवं अवर अभियन्ता के साथ संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, जो वाहन सहीं है उनको शीघ्र चलाये जाने, सभी वाहनों की समय पर फिटनेश एवं बीमा कराये जाने, कूडा वाहनों में नम्बरिंग करने व उनके जाने के स्थान चिन्हित करने, मेला प्रारम्भ होने से पूर्व मस्जिद के नीचे पुलिया की सफाई कराये जाने, पालिका की समस्त मौहल्ला स्वच्छता समिति की सफाई कार्य की मॉनिटरिंग कराये जाने, तथा रमजान के पर्व को देखते हुये मस्जिद एरिया, वार्ड नं0 3, 4 व 5 में सफाई व्यवस्था एवं कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव एवं मेले से पूर्व नेहरू पार्क के शौचालय की सफाई एवं अन्य मरम्मत कराये जाने तथा ईद के दिन नेहरू पार्क के सामने ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित कर आवश्यक सफाई व यातायात की भी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में वार्ड सदस्य दिनेश कुमार, हसीब अहमद, दिलदार अली, वकील अहमद, वर्षा शर्मा, कु० सब्या बाल्मीकी, चर्चित शर्मा, आशा भटट, बबीता वर्मा, शैलेन्द्र सिह, सविता बिष्ट के अलावा पालिका के अवर अभियन्ता एवं लिपिकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।