भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा में एसएसबी नें चरस के साथ एक नेपाल मूल के नागरिक को किया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही के बाद पुलिस के किया सुपुर्द।
बनबसा (चम्पावत )। भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा में एसएसबी नें चरस के साथ एक नेपाल मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया।वैधानिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को बनबसा पुलिस सुपुर्द किया गया। इस आशय की जानकारी एसएसबी से सोमवार को प्राप्त हुई।
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट, 57 वाहिनी SSB के निर्देशन में सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर SSB की टीम नें चैकिंग के दौरान 224 ग्राम चरस बरामद कर 37 वर्षीय धन लाल ग्राम- दौलाल जिला- बाजांग, नेपाल को गिरफ्तार किया । जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के उपरान्त बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
अभियान के दौरान एसएसबी टीम का नेतृत्व सहायक उप-निरीक्षक मार्कंडेय यादव ने किया एवं उनके साथ आरक्षी अर्जुन सिंह, कुमारी आकांक्षा, कोसम बेन आदि मौजूद रहे।