भारत नेपाल सीमा के बनबसा में एसएसबी नें तीन लाख की संदिग्ध धनराशि सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, जांच के बाद कस्टम विभाग के किया सुपुर्द।
बनबसा (चम्पावत)। मनोहर लाल, कमांडेंट, 57वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के दिशा-निर्देशन में, सीमा चौकी बनबसा में नियमित जाँच के दौरान एक्स-रे बैगेज मशीन से गुजर रहे एक बैग की स्कैनिंग की गई। स्कैनिंग के दौरान उक्त बैग में रुपए 3,00,000/- (रुपये तीन लाख मात्र) की भारतीय मुद्रा संदिग्ध परिस्थिति में पाई गई। उक्त प्रकरण में बैग धारक शाना आलम पुत्र श्री अरीफ अली, निवासी– ग्राम फिरोजपुर, जिला संभल (उ.प्र.) को मौके पर ही पूछताछ हेतु रोका गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे नेपाल के बुडबाल क्षेत्र स्थित एक ईंट-भट्ठे में मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं तथा यह धनराशि उन्हें ईंट-भट्ठे के मालिक द्वारा दी गई थी। परंतु व्यक्ति उक्त धनराशि से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज / लेन-देन का प्रमाण प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। पूछताछ के दौरान यह भी पाया गया कि वह संदिग्ध धनराशि के साथ किया मोटर कार (KIA) पंजीकरण संख्या DL2CBE 1245 में भारत में प्रवेश कर रहा था। धनराशि के मूल स्रोत एवं उद्देश्य की उचित व्याख्या न होने तथा दस्तावेजों के अभाव में भारतीय मुद्रा तथा वाहन दोनों को कानूनी प्रावधानों के तहत जब्त किया गया। जब्ती की कार्यवाही से संबंधित सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ स्थल पर ही पूर्ण की गईं। तत्पश्चात जब्त भारतीय मुद्रा, संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहन को नियमानुसार आगे की विधिक कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय (Land Customs Office), बनबसा को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया। यह कार्यवाही दिनेश कुमार यादव, सहायक कमांडेंट, 57 वाहिनी के देख रेख मे की गयी, जिसमे मुख्य रूप से सहायक उप निरीक्षक जयपाल, मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र, आरक्षी गुलाब सिंह, ममता एवं पप्पी गुर्जर मौजूद रहे।

