एसएसबी ने बनबसा के ग्राम पंचायत बमनपुरी में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर,136 ग्रामीणों का किया निशुल्क उपचार।
बनबसा (चम्पावत)। शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज के द्वारा बमनपुरी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अनिल कुमार यादव, कार्यवाहक कमांडेंट, 57 बटालियन एस.एस. बी. के निर्देशानुसार समवाय धनुषपुल के ग्राम बमनपुरी में डॉक्टर बी॰बी॰ सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से कुल 136 ग्रामीण जनता का निःशुल्क उपचार किया गया । ग्रामीणों को वायरल फीवर, तीव्र रोग, दीर्घकालिक रोग व मौसमी रोगों का इलाज किया गया | ग्रामीणों को पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी अवगत कराया गया तथा उन्हें बीमारियों से बचने का भी उपाय बताया गया। ग्रामीणों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी गयी तथा नियमित योग हेतु प्रेरित किया गया । शिविर मे ग्राम प्रधान भावना नेगी के साथ ही उपस्थित ग्रामीणों ने एसएसबी द्वारा लगाए गए शिविर की प्रशंशा करते हुए आभार जताया।
इस दौरान SSB की चिकित्सा चिकित्सा टीम में निरीक्षक कमलेश कुमार, मुख्य आरक्षी दिगंता, आरक्षी प्रदीप कुमार डॉक्टर बी॰बी॰ सिंह, आदि मौजूद रहे । उन्होंने कहा भविष्य में इस प्रकार कि चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्रामीण नागरिको लिए किया जाता रहेगा |