एसएसबी ने बनबसा के कैनाल कालोनी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, 38 पशुओं का किया गया उपचार।

खबर शेयर करें -

एसएसबी ने बनबसा के कैनाल कालोनी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, 38 पशुओं का किया गया उपचार।

बनबसा (चम्पावत)। 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।मनोहर लाल, कमान्डेंट 57 बटालियन एस.एस. बी. के निर्देशनुसार दिनांक शुक्रवार को भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम कैनाल कॉलोनी समवाय बनबसा में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर गुरविंदर जीत सिंह कमान्डेंट (पशु चिकित्सा) के नेतृत्व में किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपने पशुओ का इलाज कराया | शिविर में 38 पशुओं का इलाज किया गया, जहा 08 ग्रामीण शिविर से लाभार्थी हुए | शिविर में सम्बंधित डॉक्टर ने पशुपालकों को पशुओं को होने वाली मानसूनी बीमारी, खुरपका, मुहपका, गलघोटू, डिवॉर्मिंग, प्रजनन संबंधी, मिल्क फीवर, कीटोसिस जैसी गंभीर बीमारी तथा उसके बचाव के उपाय, रख रखाव, खान पान आदि की जानकारी दी। नाबार्ड से पशुओं हेतु लोन, डेयरी उद्योग पर जोर दिया ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। शिविर में मुख्य आरक्षी सुरेश के साथ SSB के कई जवान तथा ग्रामीण मौजूद रहे| कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर गुरविंदरजीत सिंह कमान्डेंट (पशु चिकित्सा) ने उपस्थित सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुये उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम आम नागरिको के उत्थान के लिए आयोजित किये जाते रहेगे ।

Breaking News

You cannot copy content of this page