सेल्फी के चक्कर में नहर में गिरे युवक कों एसएसबी के जवानो नें बचाया, प्राथमिक उपचार के बाद एनएचपीसी अस्पताल किया रैफर।
बनबसा (चम्पावत)। भारत नेपाल सीमा के बनबसा में नहर के समीप सेल्फी लेना यूपी के एक युवक कों भारी पड़ गया। सेल्फी के दौरान युवक का पैर फिसला और वो नहर में जा गिरा। मौके पर ड्यूटी में तैनात एसएसबी नें आनन फ़ानन में युवक का रेसक्यू कर उसे बाहर निकाला और उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे एनएचपीसी अस्पताल रैफर किया। एसएसबी की तत्परता से तत्काल सहायता मिल जाने से युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयीं। एसएसबी की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होनें से टल गया।
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी के निर्देशन में सीमा चौकी बनबसा के कर्मी दैनिक ड्यूटी का पूरी सजगता और निष्ठा से निर्वहन कर रहे है। कमाडेंट मनोहर लाल द्वारा सीमा चौकी कर्मियों को ग्रामीणों/आम नागरिको से मित्रवत व्यवहार बनाए रखने एवं तस्करों व संदिग्ध गतिविधियों से सख्ती से निपटने के लिए अभियान चलाने के निर्देश जारी किये गये हैं। इसी अभियान के तहत गुरूवार कों सीमा चौकी बनबसा के कार्यक्षेत्र में स्थित वेलकम गेट के समीप शारदा नहर के किनारे 20 वर्षीय एक युवक विजय कुमार पुत्र अवधेश वर्मा, निवासी ग्राम अरसेना, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश सेल्फी वीडियो बनानें के दौरान पैर फिसल जाने से नहर में गिर कर डूबने लगा।युवक को डूबते देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर सीमा स्तंभ 805/1 के निकट ड्यूटी पर मुस्तैद सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार कोठारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए बेहद सूझबूझ और बहादुरी का परिचय दिया। उन्होंने बिना विलंब किए रस्सी के सहारे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। युवक को प्राथमिक उपचार के उपरांत, जसोबंता सेनापती, सहायक कमांडेंट, सीमा चौकी अधिकारी बनबसा के द्वारा युवक को आगे के उपचार हेतु तुरंत NHPC हॉस्पिटल, बनबसा भेजा गया। वर्तमान में युवक की स्थिति सामान्य बतायी जा रहीं है। युवक के परिजनों ने जसोबंता सेनापती, सहायक कमांडेंट, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार कोठारी एवं सभी एसएसबी के जांबाज जवानों की त्वरित कार्रवाई पर आभार जताया ।