पशु तस्करी की वारदात को अंजाम देने वाले दो पशु तस्करो को एसएसबी नें गढ़ीगोठ में दबोचा, तीन जानवरो को बरामद कर दो पशु तस्करो को गिरफ्तार करते हुए वाहन किया जब्त।

खबर शेयर करें -

पशु तस्करी की वारदात को अंजाम देने वाले दो पशु तस्करो को एसएसबी नें गढ़ीगोठ में दबोचा, तीन जानवरो को बरामद कर दो पशु तस्करो को गिरफ्तार करते हुए वाहन किया जब्त।

बनबसा (चम्पावत)। पशु तस्करी की वारदात को अंजाम देने वाले दो पशु तस्करो को एसएसबी नें बनबसा के गढ़ीगोठ में दबोचा, तीन जानवरो को बरामद कर दो पशु तस्करो को गिरफ्तार करते हुए उनके वाहन जब्त किया है । सशस्त्र सीमा बल ने तस्करी रोकने में हासिल बड़ी सफलता हासिल की है गढ़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पशु तस्करी का प्रयास सीमा क्षेत्र में एसएसबी नें विफल किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 57वीं वाहिनी ने तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में, बल के सतर्क जवानों ने गढ़ीगोठ चेकपोस्ट पर एक संदिग्ध वाहन को रोककर गहन तलाशी ली।  एसएसबी नें बताया सूचना के आधार पर वाहन संख्या UK 06 CA 0120 को जांच हेतु रोका गया। जांच के दौरान वाहन में 03 भैंस एवं 01 बछड़ा बरामद किया गया, जिसे अवैध रूप से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। वाहन चालक ने अपना नाम नफीस अहमद तथा साथी का नाम राजा बताया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन पशुओं को नेपाल से खटीमा ले जा रहा था, परंतु उसके पास कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। पशु तस्करी के संदेह में वाहन व पशुओं को जब्त कर लिया गया। वैधानिक कार्रवाई हेतु अभियुक्तों को थाना बनबसा के सुपुर्द किया गया।

सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने और तस्करी पर कठोर प्रहार करने के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस अभियान से अवैध व्यापार पर एक और प्रभावी अंकुश लगाया गया है। इस अभियान में निरीक्षक मुन्नी बाई, सहायक उप निरीक्षक एम.अच रहमान, मुख्य आरक्षी संदीप, आरक्षी कमल सिंह, अल्ताफ हुसैन, मुकेश, अमित सहित अन्य जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया ।

Breaking News

You cannot copy content of this page