राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में रिक्त प्राध्यापकों के पदों को भरे जाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर प्राचार्य डॉ अनुपमा तिवारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा रिक्त पदों के कारण छात्रों को पढ़ने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए रिक्त पदों को भरा जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा अगर एक सप्ताह के भीतर रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
छात्रों ने कहा महाविद्यालय में अंग्रेजी अर्थशास्त्र भूगोल भौतिक विज्ञान सहित बीकॉम में प्रोफेसर के पद रिक्त हैं। जिस कारण छात्रों को शिक्षा अध्ययन करने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में बीए बीएससी बीकॉम तथा एमए में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। ऐसे में वर्तमान समय में अंग्रेजी अर्थशास्त्र भूगोल भौतिक विज्ञान तथा बीकॉम में प्रोफेसर के पद रिक्त पड़े हुए हैं। प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही क्लास शुरू हो रही है। लेकिन प्रोफेसर के रिक्त पद होने के कारण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने रिक्त पदों को अतिशीघ्र भरे जाने की मांग करते हुए कहा, अगर एक सप्ताह के भीतर रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं हुई तो छात्र मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान छात्रा उपाध्यक्ष प्रिया रावत, कोषाध्यक्ष खीम सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद कोहली, दीपक बेलवाल, सौरभ गिरी, नरेन्द्र सिंह रावत, उमंग जोशी, स्नेहा कुमारी, दीक्षा कुमारी, साक्षी कुमारी और मुस्कान मौजूद रही।