औचक निरीक्षण – सीओ शिवराज सिंह राणा नें टनकपुर के फायर स्टेशन का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा नें फायर स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कोई समस्य़ा का होना नहीं बताया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों, मैस, बैरक, आवास परिसर, आदि का निरीक्षण किया गया, व फायर स्टेशन में नियुक्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से फायर सीजन पर विशेष सतर्कता बरतने की नसीहत दी। इसके अलावा साथ सभी कर्मचारियों को टोल फ्री नम्बर 1930 , पोक्सो, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया व ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।