शपथ ग्रहण – लाला चम्भा राम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्र संसद के शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजन, पद एवं गोपनीयता की दिलाई गई शपथ।

खबर शेयर करें -

शपथ ग्रहण – लाला चम्भा राम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्र संसद के शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजन, पद एवं गोपनीयता की दिलाई गई शपथ।

टनकपुर (चम्पावत)। लाला चम्भा राम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए छात्र सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ देवी दत्त जोशी प्रबंधक दरबान सिंह करायत एवं कोषाध्यक्ष मदन बोहरा ने संयुक्त रूप से मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके पश्चात् वरिष्ठ आचार्य पूरन सिंह बोहरा ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया प्रधानाचार्य कृष्ण वर्धन जोशी ने विद्यालय के संचालन में छात्र संसद का महत्व तथा उसकी चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया इस दौरान छात्र सांसदों में से प्रधानमंत्री अनुशासन मंत्री सेनापति उप सेनापति के अतिरिक्त विभिन्न परिषदों का गठन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बालक कल के भावी नागरिक हैं, उनके अंदर दायित्व निर्वहन और नेतृत्व की कला अवश्य विकसित होनी चाहिए। उन्होंने छात्र सांसदों में चुने गए प्रधानमंत्री संध्या गढ़कोटी, उप प्रधानमंत्री काजल चौड़ाकोटी, सेनापति आयुष पांडे, उप सेनापति अनिरुद्ध, मंत्री कृतिका गणपति, उप मंत्री हर्षिता पांडे को शपथ दिलाई। सभी छात्र सांसदों से उन्हें प्रदान की गई जिम्मेदारियां को निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं परिश्रम से करने की अपील की गयीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य पूरन सिंह बोरा ने किया। इस अवसर पर सभी छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page