टनकपुर कोतवाली पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर चोरी की 9 अदद बैटरी के साथ 3 अभियुक्तों को यूपी के बरेली से किया गिरफ्तार, आवश्यक कार्यवाही के बाद भेजा जेल।

खबर शेयर करें -

टनकपुर कोतवाली पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर चोरी की 9 अदद बैटरी के साथ 3 अभियुक्तों को यूपी के बरेली से किया गिरफ्तार, आवश्यक कार्यवाही के बाद भेजा जेल

टनकपुर (चम्पावत)। पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर टनकपुर कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के भीतर नौ लाख रुपए की कीमत की चोरी की गई नौ अदद बैटरी के साथ तीन अभियुक्तों को यूपी के जिला बरेली से गिरफ्तार किया ।जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया । इस आशय की जानकारी कोतवाली पुलिस से रविवार की शाम पांच बजे प्राप्त हुई ।

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया 18 अक्टूबर को राजपाल गंगवार पुत्र श्री नेम चन्द्र गंगवार निवासी खजूरिया कला तहसील विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना टनकपुर में चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 19 अक्तूबर को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों 36 वर्षीय हंसराज पुत्र श्री भगवानदास निवासी ग्राम रूपापुर पोस्ट कुनौला थाना सिविल लाईन बदायूं उत्तर प्रदेश, 22 वर्षीय आकाश पुत्र श्री वीरपाल निवासी ग्राम टिकुरी थाना आंवला उत्तर प्रदेश और 35 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र मूल चन्द निवासी डंडिया मुर्तजा नगर, थाना हाफिजगंज बरेली उत्तर प्रदेश को मय चोरी की कुल 9 अदद बैटरी 4 MPPT मॉड्यूल के साथ यूपी के रिठौरा टोल प्लाजा के पास जिला बरेली से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 8 अदद बैटरी मोबाइल टावर, 1 अदद बैटरी जनरेटर

4 MPPT मॉड्यूल जिनकी कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा चोरी की वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त वाहन संख्या UP25 CD 7642 को जब्त किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया ।

पुलिस टीम में व0उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, उ0नि0 राकेश सिंह कठायत, हे0कानि0 कमल कुमार, कानि0 नासिर हुसैन

और हे0कानि0 विनोद यादव मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page