टनकपुर पुलिस ने 12 घन्टे के भीतर किया शातिर चोर को गिरफ्तार,चोरी का शत प्रतिशत सामान हुआ बरामद।
टनकपुर (चम्पावत)। कोतवाली पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की सूचना प्राप्त होने के 12 घंटे के भीतर शातिर चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया। इस आशय की जानकारी टनकपुर पुलिस से बुधवार की शाम पांच बजे प्राप्त हुई ।
कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया मंगलवार को उत्तराखंड परिवहन निगम के सीनियर फोरमैन सुरेश चन्द्र पाण्डेय पुत्र श्री रघुवर दत्त पाण्डेय ने डिपो कार्यशाला से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी किए जाने की सूचना दी। उन्होंने टनकपुर डिपो सहायक महाप्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में नीलामी के प्रयोजन से खड़े वाहनों में से इंजन फैन विस्कस सहित, रेडियेटर अपर टैंक, एयर फिल्टर पाईप, टर्बों चार्जर एल्युमिनियम पाईप, गेयर लिवर और ऑयल फिल्टर चोरी किए जाने की जानकारी दी। जिसके बाद थाना कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के 12 घंटों के भीतर अभियुक्त जगदीश सिंह पुत्र स्व0 नन्हे लाल, निवासी वार्ड नं0 3, अम्बेडकर नगर, टनकपुर को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया अभियुक्त शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है , और उसके विरुद्ध टनकपुर थाने में लगभग सात मुकदमे दर्ज है ।
पुलिस टीम में उ0नि0 राकेश कठायत, कानि0 उमेश गिरी और कानि0 विक्रम सिंह मौजूद रहे ।