टनकपुर में दयानन्द इंटर कालेज, जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी सहित तमाम स्कूल, कालेज और संस्थाओ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में दयानन्द इंटर कालेज, जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी सहित तमाम स्कूल, कालेज और संस्थाओ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस।

टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को दयानन्द इंटर कॉलेज, टनकपुर में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा यज्ञ कर्म किया। बाल सभा समिति के सदस्यों ने शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया तथा बताया कि शिक्षक दिवस भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है| शिक्षक दिवस पर बाल सभा समिति के सदस्यों ने सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र ऋषि शर्मा व पंकज भट्ट द्वारा किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक मनुश्रवा आर्य व विद्यालय की प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे द्वारा सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा सभी छात्र छात्राओं से कहा कि हम अपने जीवन में जिन भी व्यक्तियों से जो कुछ भी अच्छी बातें सीखते हैं, वे सभी हमारे शिक्षक हैं, और हमें उन सभी का सम्मान करना चाहिए। इसी क्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र अंकित भट्ट को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने हेतु कमला नेहरू पुरस्कार से उनकी माता जी को सम्मानित कर ₹1000 की धनराशि भेंट की गई |

शिक्षक दिवस पर विद्यालय के प्रबंधक मनुश्रवा आर्य, प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे, साक्षी आर्य, कोषाध्यक्ष गायत्रीकृपा आर्य, निर्मला, दुर्गा, काजोल, सुरजीत, मुकेश, ज्योति, हिमानी, नीलम, दीपा, पूजा, योगिता, प्रियंका, आकांक्षा, नीरू, सुनीता, नेहा, संदीप आदि व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी में मनाया शिक्षक दिवस।

टनकपुर। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा जिये पहाड़ सिटीजन न्यू मार्केट टनकपुर में आयोजित किया गया। जिसका संचालन सौरभ कलखुडिया ने किया जिसमें जीवन सिंह नेगी मुख्यमंत्री कार्यालय टनकपुर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में चयनित छात्रा अंजलि चंद यूकेपीसीएस2021, चयनित छात्र रोहित भट्ट नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कापरेटिव बैंक क्लर्क, चयनित छात्रा अंकिता भट्ट उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कापरेटिव बैंक क्लर्क नें अपने अनुभव के बारे में बताया बच्चों ने किताबों को एक अच्छा शिक्षक माना। शिक्षक केवल वो नहीं होता जो हमें कक्षा मे पढा़ते हैं, बल्कि जीवन मे हर व्यक्ति शिक्षक है जिससे हम कुछ न कुछ सीखते रहते हैं।

शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है, जो खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को प्रकाशित करता है। शिक्षक ज्ञान का प्रकाश है, जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है। कार्यक्रम के अन्त में चयनित छात्र छात्राओं द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया, और लाईब्रेरी में मिष्ठान वितरण किया गया।

इस दौरान रजत गुप्ता, रिषभ श्रीवास्तव, आरिस अंसारी, अखिल सिंह, सुभाष अधिकारी, नीरज मुरारी, अंकित खर्कवाल, करन सिंह, दिपाली सिंह, मानवी ठाकुर, उद्देश्या शर्मा , शहनाज़, नेहा सिंह, नेहा भण्डारी, आरती आर्य, दीपा यादव, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page