बनबसा के ग्राम पंचायत पचपखरिया में मगरमच्छों का आतंक, खौफ के साये में जी रहे हैं ग्रामीण, ग्रामीणों की बकरियों और मुर्गियों को चट कर गया मगरमच्छ
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा के ग्राम पंचायत पचपखरिया में लगभग आधा दर्जन से भी अधिक मगरमच्छों का आतंक हैं, जिससे ग्रामीण खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। बताया जा रहा हैं मगरमच्छों नें ग्रामीणों के मुर्गी, बकरी आदि को निवाला बनाना शुरू कर दिया हैं। शाम होते ही मगरमच्छ ग्रामीणों के आंगन में पहुँच रहे हैं। ग्रामीणों नें इसकी सूचना एसडीएम आकाश जोशी को देकर मगरमच्छों के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग की हैं, वहीं वन विभाग द्वारा अभी तक मामले को गंभीरता से न लिए जाने पर ग्रामीण खासे आक्रोषित हैं।
ग्रामीण केशव दत्त पांडे नें बताया 8 जुलाई को आयी भयंकर बाढ़ में लगभग आधा दर्जन मगरमच्छ ग्राम पंचायत पचपखरिया में बह कर आ गये, पानी उतरने के बाद मगरमच्चों नें हमारे मुर्गी बकरियों को खाना शुरू कर दिया हैं। रात होते ही मगरमच्छ घर के नजदीक आकर मुर्गी बाढ़े से मुर्गी और बकरियों को अपना निवाला बना रहे हैं। जो कभी भी इंसानो के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, जिस कारण हम लोग डर के साये में जीने पर मजबूर हैं। उन्होंनें वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। वहीं इस सम्बन्ध में एसडीएम आकाश जोशी नें बताया इस मामले से वन विभाग खटीमा को अवगत कराते हुए जल्द कार्यवाही किये जाने के लिए कहा गया हैं।
इस सम्बन्ध में वन विभाग खटीमा की एसडीओ संचिता वर्मा नें कहा इस मामले से टनकपुर एसडीएम द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया हैं। जिस पर तत्काल कार्यवाही किये जाने के लिए फारेस्टर नित्यानंद भट्ट को निर्देशित किया गया हैं, उन्होंनें कहा खटीमा क्षेत्र कें साथ ही बनबसा से जल्द मगरमच्चों का रेसक्यू किया जाएगा, जिसके आदेश जारी कर दिए गये हैं।