टनकपुर के ठा. श्यामसिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज में “शिक्षक अभिभावक संघ” का हुआ गठन।
टनकपुर(चम्पावत)। ठाकुर श्यामसिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर में “शिक्षक अभिभावक संघ” का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरीश चन्द्र पाठक द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संघ के सचिव सदानंद भट्ट ने उपस्थित अभिभावकों के समक्ष गतवर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया साथ ही संघ द्वारा छात्रों के लाभार्थ किये गये कार्यों का से अवगत करानें के बाद आगामी महत्वपूर्ण कार्यों हेतु सुझाव प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम मैं राजेश पाण्डेय, जोहार सिंह महरा, चन्द्र प्रकाश जोशी कैप्टेन एल डी तिवारी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और छात्रों हेतु किये जाने वाले सुधारो को विस्तार से बताया। इसके पश्चात् शिक्षक अभिभावक संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे गोकुल प्रसाद अध्यक्ष, हरीश चन्द्र पाठक उपाध्यक्ष, अस्पाक नवी कोषाध्यक्ष, सदानंद भट्ट सचिव, सहित अन्य कार्यकारिणी चुनी गयी। कार्यक्रम का संचालन भुवन शंकर पाण्डेय ने किया