नायकगोठ मे एसएसबी द्वारा आयोजित 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को हुआ समापन, 25 महिलाओं ने ट्रेनिंग के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम।
टनकपुर (चम्पावत) ग्राम पंचायत नायकगोठ मे एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दो 21 दिन तक चले सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। ग्राम पंचायत नायकगोठ मे आयोजित शिविर का उद्घाटन एसएसबी के कमाडेंट मनोहर लाल ने किया था और समापन सहायक कमाडेंट सुरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर सीमावर्ती क्षेत्रों की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षण का संचालन महिला जनजति सेवा समिति, झनकट द्वारा किया गया, जिसमें कुल 25 ग्रामीण महिलाओं को सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक-कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह पहल सीमांत क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस प्रशिक्षण से महिलाएँ अपने पैरों पर खड़ी होकर न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगी, बल्कि स्वरोजगार अपनाकर दीर्घकालिक आजीविका भी प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं जल शक्ति अभियान जैसे सामाजिक चेतना अभियानों के प्रति भी जागरूक किया। साथ ही कहा कि एस.एस.बी. सीमावर्ती क्षेत्रों में समय-समय पर ग्रामीण उत्थान, सामाजिक जागरूकता और आर्थिक सशक्तिकरण हेतु ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, ताकि समाज की मुख्यधारा से जुड़ाव और सामुदायिक विकास को और अधिक मजबूती मिल सके।
इस अवसर पर निरीक्षक अमरेश कुमार, सहायक उप-निरीक्षक राजू कुमार, माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, ग्राम प्रधान कंचन देवी सहित स्थानीय ग्रामीण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।