टनकपुर के ग्राम पंचायत मनिहारगोठ में 57 वीं वाहिनी सितारगंज ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगाया निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर।
टनकपुर (चम्पावत)। मनोज कुमार, कार्यवाहक कमान्डेंट 57 वीं बटालियन एस.एस. बी. के निर्देशानुसार गुरूवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम मनिहारगोठ सीमा चौकी बूम में निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर बी.बी. सिंह द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) के द्वारा लगाया गया। शिविर के माध्यम से कुल 60 ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार किया गया। ग्रामीणों के वायरल रोग. तीव्र रोग. दीर्घकालिक रोग व मौसमी रोगों का इलाज किया गया। ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया तथा उन्हें मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में समझाया गया। ग्रामीणों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी गयी तथा नियमित योग हेतु प्रेरित किया गया।
डॉ बी. बी. सिंह द्वितीय कमाल अधिकारी (चिकित्सा) ने उपस्थित सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुये उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम आम नागरिको के उत्थान के किए जाते रहेगे।
इस अवसर पर ग्राम प्रशासक आयशा खातून, निरीक्षक अमरेश कुमार, मुख्य आरक्षी विकास. आरक्षी प्रदीप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।