दुर्घटना – टनकपुर के ग्राम पंचायत गेंडाखाली में हुआ बड़ा हादसा एक मैक्स वाहन ने खड़ी कार में मारी जबरदस्त टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत पांच घायल।

खबर शेयर करें -

दुर्घटना – टनकपुर के ग्राम पंचायत गेंडाखाली में हुआ बड़ा हादसा एक मैक्स वाहन ने खड़ी कार में मारी जबरदस्त टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत पांच घायल।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के ग्राम पंचायत गेंडाखाली में बड़ा हादसा हुआ हैं, जिसमे एक मैक्स वाहन ने खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वही पांच युवक घायल हो गए, जिनमे गंभीर रूप से घायल दो लोगो का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। मृतक युवक का उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा हैं। मामला शनिवार की देर रात का बताया जा रहा हैं।

बताते हैं टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के ग्राम पंचायत गेंडाखाली के समीप टनकपुर से उचोलीगोठ को जा रही मैक्स UK 05TA 0985 ने सड़क किनारे खड़ी एक कार संख्या UK 03C 4536 को रौग साइड से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे कार के पीछे खड़े पांच युवक घायल हो गए। जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में मैक्स चालक भी घायल हो हुआ हैं, जिसका उपचार जारी हैं। दुर्घटना में 25 वर्षीय निर्मल सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी कार्की फार्म टनकपुर की दर्दनाक मौत हो गयीं। वहीं 24 वर्षीय योगेश सिंह पुत्र स्व. कल्याण सिंह, 25 वर्षीय पवन सिंह कनवाल पुत्र विशन सिंह, निवासी गेंडाखाली, 24 वर्षीय महेश बोहरा पुत्र राजेंद्र बोहरा निवासी टनकपुर, 28 वर्षीय मोहित कनवाल पुत्र हीरा सिंह निवासी गेंडाखाली और मैक्स चालक 35 वर्षीय राकेश बोहरा पुत्र रतन सिंह निवासी उचौलीगोठ टनकपुर घायल हो गये। जिनमे से दो गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

डॉ नौनिहाल नें बताया बीती रात घायलों को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल युवकों को रेफर और दो युवकों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मैक्स चालक का उपचार जारी है, पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया । युवक की मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page