हादसा – अचानक उफ़नाये बरसाती किरोड़ा नाले में बाइक समेत दो लोग बहे, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचायी जान, सीओ वंदना वर्मा रही मौजूद।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के ग्राम पंचायत नायकगोठ और थ्वालखेड़ा के बीच से बहने वाले बरसाती किरोड़ा नाले पर उस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया, ज़ब पुलिस और एसडीआरएफ की तत्परता से दो युवकों को नाले के तेज बहाव से रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया। बताते हैं उफनाये बरसाती किरोड़ा नाले को युवकों द्वारा पार करने का प्रयास किया गया, और तेज बहाव में बहने लगे। जिनको रेस्क्यू कर बचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा निवासी 26 वर्षीय तस्लीम पुत्र लईक और गुलफाम टनकपुर क्षेत्र में घूमने आये थे । क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफान पर था, बावजूद इसके युवको ने चेतावनियों की अवहेलना कर बाइक से पार करने का दुस्साहस किया, जिसका परिणाम यह हुआ कि वह तेज धार में बाइक समेत बहने लगे और नाले के बीचोंबीच फंस गये ।स्थानीय ग्रामीणों ने ज़ब शोर मचाया तो तत्काल ASI जितेंद्र गिरी के नेतृत्व में SDRF और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जोखिम भरा रेस्क्यू अभियान चलाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला । लेकिन बाइक तेज बहाव में बह गई।रेस्क्यू के दौरान एक विक्षिप्त व्यक्ति को भी टीम ने सकुशल बचाया। इस अभियान के दौरान सीओ वंदना वर्मा लगातार रेस्क्यू अभियान पर नजर बनाये रही।
रेस्क्यू टीम में Asi जितेन्द्र गिरी टीम लीडर के अलावा प्रवेश नगरकोटी, प्रदीप मेहता, सागर चंद्र, प्रकाश सिंह, अंशुल पाण्डेय, अमन कुमार, विपुल भट्ट, मनोज गहतोड़ी, राहुल तड़ागी, अनिल कुमार, ललित बोहरा और ललित मोहन के अलावा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।