आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के निकट बनी दीवार को प्रशासन ने किया धराशायी, तमाम लोगो ने जताया आक्रोश, विभाग के मुताबिक होंगी कार्यवाही।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के वार्ड नं 03 खच्चर पढ़ाव में बन रहे राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के पास अतिक्रमण वाली जगह पर बनाई गईं दीवार पर प्रशासन की जेसीबी गरजी, जिसने दीवार कों देखते देखते जमींदोज कर दिया। इससे नाराज प्रजापति समाज ने दीवार ढहने के बाद अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा बगैर नोटिस के दीवार हटाने की कार्यवाही अमल में लायी गयी हैं, जों तुगलकी फरमान से कम नहीं कहा जा सकता, वही दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन के अनुसार आयुष विभाग इस मामले में एफआईआर की तैयारी कर रहा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन ने 27 जून को अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के पास अतिक्रमण वाली जगह के नजदीक बन रही करीब 20 फीट लंबी दीवार तोड़ दी। राजस्व निरीक्षक संजय उनियाल, राजस्व उप निरीक्षक राजेश पंगरिया और वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभात तोमर के नेतृत्व में इस दीवार को तोड़ा गया। प्रशासन का कहना है कि यह दीवार अतिक्रमण कर बनाई गई है। यह दीवार पहले भी तोड़ी गई थी। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, दिनेश प्रजापति, शंकर प्रजापति, धर्मदेव प्रजापति, रामकुमार प्रजापति, संजय प्रजापति, रामकिशोर प्रजापति आदि ने इस कार्यवाही पर विरोध जताया। प्रजापति समाज का कहना है कि नोटिस के बगैर निर्माण को तोड़ना पूरी तरह गलत है।