नगर में बुधवार कों हुए जल भराव का प्रशासन ने लिया संज्ञान, मानसून काल मे शुरू हुआ नालियों की तलीझाड़ सफाई का अभियान।
टनकपुर (चम्पावत) । बुधवार कों लगभग दो घंटे हुई बारिश ने नगर क्षेत्र मे बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए बस स्टेशन रोड, ट्रामा सेंटर सड़क मार्ग, के अलावा तमाम बस्तियों मे पानी भर गया। हालात जल भराव से हालात बद से बदतर हो गए। जिसके चलते नगर वासियों कों भारी समस्याओ का सामना करना पड़ा। जल भराव की समस्या का संज्ञान लेकर गुरूवार कों स्थानीय प्रशासन हरकत मे आया और नाले नालियों का तलीझाड़ सफाई अभियान शुरू किया गया। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया बुधवार को नगर में जल भराव होने की समस्या प्रकाश में आयी थी जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए गुरूवार की सुबह नगर की नालियों और एनएचआई की नालियों का निरीक्षण किया, उन्होंने एनएचआई की बंद पड़ी नालियों के चलते बरसाती पानी नगर के अंदर घुसा, जिस कारण नगर में जल भराव हुआ, इसी के साथ नगर में नालीयों के ऊपर पक्के आरसीसी स्लीप का निर्माण पाया गया है, जिसे जैसीबी और सब्बल की मददत से तोड़े जाने का काम किया जा रहा है, इसी के साथ नगर में दोबारा जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। जिसको लेकर नगर की नालियों की तली झाड सफाई का कार्य केपीएस कर्मचारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
इस दौरान एसडीएम आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी, एसडीओ आर के यादव, अधिशासी अभियंता लक्ष्मण सिंह (PWD), राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, केपीएस प्रभारी अनुराग, पालिका कर्मी अर्जुन सहित तमाम केपीएस कर्मचारी मौजूद रहे