राजकीय महाविद्यालय के छात्रों का विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन 21 वें दिन भी जारी, गुस्साए छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर किया अपने आक्रोश का इजहार।

खबर शेयर करें -

राजकीय महाविद्यालय के छात्रों का विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन 21 वें दिन भी जारी, गुस्साए छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर किया अपने आक्रोश का इजहार।

टनकपुर (चम्पावत)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई टनकपुर का अनिश्चितकालीन धरना 21 वें दिन भी जारी रहा। लंबे समय से धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं की मांगों पर शासन-प्रशासन द्वारा कोई भी सुनवाई न होने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला फूंक कर कड़ा विरोध जताया। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं होती है, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को और उग्र रूप देने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि इतने दिनों से शांति पूर्वक धरना देने के बावजूद जब शासन-प्रशासन मौन है, तो अब संगठन कोई बड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

इस दौरान नगर मंत्री एबीवीपी सनी यादव,छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू छात्र नेता मिलन सिंह मल्ल, नगर सह मंत्री एबीवीपी प्रियंका महर, हिमांशी, पूर्णिमा, दीया पार्की पारस,रोहन गरकोटी, पवन ,पूजा, अन्य कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी मौजुद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page