चार सूत्रीय मांगो को लेकर तहसील क्षेत्र के बीएलओ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम टनकपुर को सौंपा।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरुवार को पूर्णागिरी तहसील क्षेत्र के बीएलओ ने चार सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री व राज्य निर्वाचन आयोग को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश जोशी को सौंपा, जिसमे उन्होंने समस्त मांगो का जल्द से जल्द समाधान किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा अगर हमारी समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन हमे त्यागपत्र देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस आशय की जानकारी बीएलओ संगठन से गुरुवार की शाम पांच बजे प्राप्त हुई।
बीएलओ संगठन ने मुख्यमंत्री व राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे गए ज्ञापन में कार्य विशेष अभियान के अंतर्गत बाल विकास विभाग द्वारा समर्थन हेतु, कार्य की अधिकता को देखते हुए दो हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिए जाने, ट्रेनिंग या अन्य कार्य हेतु मुख्यालय आने जाने हेतु किराया आदि दिए जाने, फील्ड के कार्य हेतु प्रत्येक वर्ष बैग, छाता, वाटर बोतल इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन हमे सामूहिक त्यागपत्र देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान गीता चंद्र, सरोज मोनी, नीरू विष्ट, गोविंदी पंत, नीता पांडे, ममता उप्रेती, जानकी जोशी सहित तमाम बीएलओ मौजूद रही ।