दुर्घटना के 18 वें दिन बनबसा में बरामद हुआ आठ साल के बालक का शव, किरोड़ा नाले में मैक्स पलटने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया था बालक। 

खबर शेयर करें -

दुर्घटना के 18 वें दिन बनबसा में बरामद हुआ आठ साल के बालक का शव, किरोड़ा नाले में मैक्स पलटने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया था बालक।

टनकपुर / बनबसा (चम्पावत)।सोमवार को बनबसा के शारदा बैराज में एक बालक का शव तैरता दिखाई दिया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस नें बैराज में रेसक्यू अभियान चलाकर शव को बरामद किया, जिसे शिनाख्त के लिए टनकपुर उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, लगभग तीन घंटे बाद परिजनों के पहुंचने पर शव की शिनाख्त हो पायी, ये वहीं बालक का शव था जो किरोड़ा नाले में मैक्स हादसे का शिकार हुआ था। मैक्स दुर्घटना के 18 वें दिन बालक का शव बरामद हुआ है।

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त शुक्रवार को टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के किरोड़ा नाले के तेज बहाव में सवारियों से भरी मैक्स पलट गयी थी, जिसमे चालक सहित नौ लोग सवार थे।एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में चलाये गये प्रशासन के संयुक्त अभियान में छः लोगों का सकुशल रेसक्यू किया गया, इसके अलावा दुर्घटना में दो 14 वर्षीय बलविंदर कौर व 24 वर्षीय सोनी की मौत हो गयी थी। वहीं आठ वर्ष का बालक पानी के तेज बहाव में बह गया था, जिसका शव आज 18 वे दिन बनबसा शारदा बैराज से बरामद किया गया।

पुलिस नें बताया किरोड़ा हादसे में लापता आठ वर्षीय मंगल सिंह का शव आज बरामद हुआ है, जिसका पंच नामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page