उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के कौशल को निखारने के लिए चलाये जा रहे शिविर का सैलानीगोठ में हुआ विधिवत समापन।
टनकपुर (चम्पावत)। ग्राम पंचायत सैलानीगोठ में दो महीने तक चले उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम शिविर का कविता थापा के नेतृत्व में बुधवार को विधिवत समापन हुआ। जिसमें महिलाओं नें कढ़ाई के तमाम तरह के हुनर सीखे। इस आशय की जानकारी कविता थापा नें प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।
कविता थापा नें बताया उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए कढ़ाई सिखाई गई। ताकि महिलाये स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। उन्होंनें बताया दो महीने तक चले ट्रेनिंग कैम्प का आज विधिवत समापन किया गया। जिसमें महिलाओं नें कढ़ाई के हुनर सीखकर स्वरोजगार की ओर एक कदम और आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया दो महीने तक चले कैम्प में नेहा कार्की नें सर्वोच्च सराहनीय कार्य किया हैं। समापन कार्यक्रम में सैलानीगोठ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरीश प्रसाद, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र धामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जानकी राय, गीता राय, पूजा शर्मा, मेघा चंद, मानसी भंडारी, पुष्पा चंद, गीता चंद, पुष्पा देवी, जानकी चंद नें ट्रेनिंग कैम्प में सराहनीय कार्य किया।