उत्तर भारत के सुविख्यात माँ श्री पूर्णागिरि मेले के दौरान पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा टनकपुर बनबसा में स्वच्छता के लिए चलाया जायेगा विशेष जागरूकता अभियान- दीपा देव
➡️ मेले के मुख्य पड़ावों में समय समय पर चलाया जायेगा सफाई अभियान
➡️ तीर्थ यात्रियों को पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने के लिए किया जायेगा जागरूक
➡️ शारदा घाट में विगत दो महीने से लगातार चलाये जा रहें विशेष सफाई अभियान का रविवार को होगा समापन
टनकपुर (चम्पावत)। होली के तत्काल अगले दिन 15 मार्च से तीन महीने के लिए शुरू होनें वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध माँ श्री पूर्णागिरि मेले के दौरान पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा साफ सफाई बनाये रखने और पॉलीथिन का उपयोग न करने के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें देश के कोने कोने से माँ शक्तिपीठ के दर्शनों को आने वाले भक्तों को जागरूक किया जाएगा। यह विचार पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी नें मीडिया को जारी बयान में व्यक्त किये।
अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया माँ पूर्णागिरि मेले के दृष्टिगत उनकी टीम द्वारा जनवरी से शारदा घाट टनकपुर में प्रत्येक रविवार को विशेष साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसका समापन आगामी रविवार 09 मार्च को किया जाएगा। इसके बाद समिति द्वारा मेले के दौरान जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें दूर दराज से आने वाले भक्तो को स्वच्छता बनाये रखने, पवित्र शारदा नदी को प्रदूषण से बचाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न किये जाने के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंनें कहा आवश्यकता पड़ने पर उनकी टीम द्वारा मेले के दौरान समय समय पर विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।