टनकपुर में कब्रिस्तान के सामने हो रहें पक्के अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग को लेकर विभिन्न अधिकारियो सहित सूबे के मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित कब्रिस्तान के सामने अतिक्रमण होनें को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर आलम, सभासद वकील अंसारी सहित तमाम लोगों नें पालिका के अधिशाषी अधिकारी, एसडीएम के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज अतिक्रमण पर रोक लगाये जाने की मांग की हैं, वही उन्होंनें बताया तीन दिन के सरकारी अवकाश के दौरान एक मकान पर लिंटर भी डाल दिया गया हैं, अन्य पर तैयारियां जारी हैं, कहा गया यह भूमि वक्फ बोर्ड की संपत्ति है, लेकिन न जाने किसकी शय पर यहाँ पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण किये जा रहें है। उन्होंनें कब्रिस्तान के सामने हो रहें अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग की है।
जहाँ एक ओर सभासद वकील अंसारी नें मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया तो वही आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर आलम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एसडीएम और अधिशाषी अधिकारी को पहले ही प्रेषित कर चुके है, लेकिन निर्माण कार्य में रोक न लगने पर उन्होंनें हैरानी जतायी है।
ज्ञापन में मो0 उस्मान, रजा हुसैन, मो0 उस्मान, शाहिद हुसैन, अतिकुर्रहमान, मुजीब अहमद, फिरदोस सिद्दीकी, आसिफ इक़बाल, साजिद हुसैन सहित तमाम लोगों के हस्ताक्षर मौजूद रहें।