विज़न पब्लिक स्कूल, टनकपुर के बच्चों ने बैंक और कोतवाली का किया भ्रमण, हासिल की जानकारियां।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को विज़न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अलग–अलग दल में विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली टनकपुर एवं यूको बैंक का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने कोतवाली में एस आई राकेश कठायत, हिमानी गहतोड़ी तथा कांस्टेबल पंकज कुमार, एवं पुष्पा से पुलिस के विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने पुलिस के कर्तव्य, अधिकार क्षेत्र, सीमाओं के बारे में जाना। एफआईआर, चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, नारकोटिक्स इत्यादि के बारे में उन्होंने डिपार्टमेंट से अनेकों प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। विद्यार्थियों के दल में मयंक भट्ट, प्रतीक खर्कवाल, प्रतीक जुकरिया, दक्ष जोशी, अभिनव चौडाकोटी, व्योम खर्कवाल, समीक्षा सिंह, तनुजा बिष्ट, नवीन, पार्थ भट्ट, सोनाक्षी,प्रिंसी शामिल थे।
इसके अलावा दूसरे दल ने यूको बैंक टनकपुर का भ्रमण कर बैंक के मैनेजर आशू धीमन और कैशियर देवेंद्र सिंह से बैंकिंग प्रणाली, खातों के प्रकार, बैंक लोन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान दिव्यांशु धामी, अनन्या शर्मा, पंखुड़ी चौधरी, आकांक्षा गडकोटी, सौहार्द गहतोड़ी, नितिन जोशी, अभय जोशी, रोशनी कुमारी, प्रियांशी जोशी, गौतम जोशी आदि ने उत्सुकता से बैंकिंग प्रणाली को जानने का प्रयास किया।