नगर पालिका परिषद टनकपुर की अव्यवस्थाओं एवं घोर लापरवाही के संबंध में सभासदो ने कुमाऊं कमिश्नर से की मुलाकात, विभिन्न समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन।
नैनीताल । किसी फ़िल्म का मशहूर गीत ” जब अपने हों जाये बेवफा तो दिल टूटे” टनकपुर नगर पालिका पर पूरी तरह सटीक बैठता नजर आ रहा है। जहाँ पालिका मे व्याप्त घोर लापरवाही व अव्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे सभासदों ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। कुमाऊं आयुक्त को सभासदो ने अवगत कराते हुए कहा कि नगर पालिका टनकपुर के बोर्ड का गठन हुए 6 माह पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज तक पालिका बोर्ड द्वारा पारित प्रस्तावों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने बेलगाम हों चुकी नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका स्टाफ दिन भर नगर पालिका से बाहर रहता है। नगर की जनता अपने कार्य के लिए पालिका मे आकर घंटो इंतजार करने के बाद सभासदो पर गुस्सा उतार कर भला-बुरा कहकर चली जाती है, जिसे सीसीटीवी फुटेज मे देखा जा सकता है। इस सम्बन्ध मे अनेको बार ईओ और चेयरमेन को पत्र दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक अमल मे नहीं लायी गयी है।
सभासदों ने बोर्ड बैठक में पास पिछले प्रस्तावों पर तत्काल कार्रवाई किये जाने, आगामी बोर्ड बैठक के प्रस्तावों पर एक माह के भीतर कार्यवाही अमल मे लाये जाने, ठेकेदारों के भुगतान बेवजह ना रोके जाने, निर्माण, क्रय, ऑडिट और सफाई समिति बनाये जाने के साथ ही समिति में बोर्ड सदस्यों को रखे जाने, सफाई ठेके में कार्य कर रहे हैं पर्यावरण मित्रों और सभासदों को पीएफ की सम्पूर्ण सूचना कार्यदाई संस्था से उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी।
➡️ ई रिक्शा के 15 वर्ष के टैक्स जमा कराये जाने पर लगायी जाये रोक।
नैनीताल । सभासदो ने चम्पावत जिले के टनकपुर में एक साथ ई रिक्शे का टैक्स 15 वर्ष का जमा कराये जाने का विरोध करते हुए इस पर रोक लगाये जाने की आयुक्त कुमाऊं मंडल से रोक लगाये जाने की मांग की है। एक साथ 15 वर्ष का टैक्स जमा कराये जाने के फरमान से ई रिक्शा चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा गरीब रिक्शा चालक एक साथ इतना टैक्स जमा करने में सक्षम नहीं है। जबकि उधमसिंह नगर में एक साल का टैक्स आरटीओ ऑफिस में जमा हो रहा है आखिर ऐसा भेदभाव चम्पावत जिले के टनकपुर ई रिक्शा चालकों के साथ किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस फरमान पर रोक लगाये जाने की मांग की है।
➡️ टनकपुर नगर की तमाम मूलभूत व आवश्यक समस्याओं के संबंध में भी सभासदों ने आयुक्त को सौपा ज्ञापन।
नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त से नैनीताल मुलाकात करने पहुंचे सभासदों ने आयुक्त दीपक रावत को बताया नगर क्षेत्र में लंबे समय से 18 साल से ऊपर के लोगों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। जबकि हर सरकारी योजना व कार्य में आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।आधार कार्ड न होने के कारण ऐसे व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी योजना या अन्य कार्यों से वंचित है।
इसके अलावा सन 2014 के बाद NFSA राशन कार्ड का सर्वे नहीं हो पाया है ऐसा जरूरी नहीं की जो व्यक्ति सन 2014 में NFSA कार्ड के लिए पात्र था वह आज भी हो या जो अपात्र था वह आज भी अपात्र हो 2014 में भी बहुत से परिवार जो NFSA योजना में पात्र थे। ऐसे कई लोगों का कार्ड NFSA नहीं बन पाया है।
इसके अलावा चंपावत जिला मुख्यालय टनकपुर से 75 किलोमीटर दूर है जिसकी वजह से पेंशन संबंधित कार्य के लिए आने-जाने में लोगों को काफी समस्या होती है, सभासदो ने तीन माह में एक बार समाज कल्याण द्वारा टनकपुर में एक कैंप लगाये जाने की मांग की। जिससे दिव्यांग व अन्य लोगो के आवश्यक कार्य टनकपुर मे ही संभव हों सके।
सभासदों ने कुमाऊं कमिश्नर को बताया पहले किसी भी मरीज को रेफर करने का अधिकार व कार्य क्षेत्र टनकपुर उपजिला अस्पताल निर्धारित था, लेकिन अब मरीज को रेफर करने के लिए जिला अस्पताल चंपावत से रेफर किया जा रहा है। इसे विडंबना ही कहा जायेगा कि टनकपुर बनबसा के मरीजों को रेफर कराने के लिए पहले 75 से 90 किमी दूर जिला अस्पताल चम्पावत जाकर रेफर स्लिप लाने के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है, जिससे समय और पैसे कि बर्बादी हों रही है। इस व्यवस्था को पूर्व की भांति किये जाने की सभासदों ने गुहार लगायी है।
कुमाऊं कमिश्नर से मुलाकात करने वालों मे सभासद वकील अहमद, चर्चित शर्मा, दिलदार अली, पूर्व सभासद योगेश पाण्डे मौजूद रहे। ज्ञापन मे सभासद बबीता वर्मा और आशा भट्ट के हस्ताक्षर मौजूद है।