टनकपुर के आपदा प्रभावितो नें मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के कैम्प कार्यालय में लगायी गुहार, जहाँ नहीं आयी आपदा, वो भी प्रभावितो की लाईन में आ रहे हैं नजर।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के आपदा प्रभावितो नें मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के कैम्प कार्यालय में लगायी गुहार, जहाँ नहीं आयी आपदा, वो भी प्रभावितो की लाईन में आ रहे हैं नजर

टनकपुर (चम्पावत )। टनकपुर में आयी आपदा के बाद तमाम लोगों नें अभी तक सरकारी मदद न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की हैं, उनके द्वारा नगर पालिका कार्यालय, सीएम कैम्प कार्यालय में गुहार लगाने के बाद अब उन्होंनें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपचंद्र पाठक के कैम्प कार्यालय का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया हैं l भाजपा नेता पाठक नें इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रभावितो का सत्यापन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की l लेकिन जिनके यहाँ बाढ़ या आपदा का दंश ही नहीं वो लोग लाईन में पहले नंबर पर खड़े नजर आ रहे हैं।

भाजपा नेता दीपचंद पाठक नें बताया आज उनके कैम्प कार्यालय में तमाम नगर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुँचे, जिन्होंने आपदा के बाद अभी तक मुआवजा नहीं मिलने की बात कही l उन्होंनें बताया इस सम्बन्ध में तत्काल सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से वंचित आपदा प्रभावितो का सत्यापन कर राहत राशि दिए जाने की मांग की गयी हैं।

बताते चले जुलाई के पहले सप्ताह में आयी आपदा के बाद प्रशासन द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावितो को चिन्हित कर प्राथमिकता के साथ आपदा सामग्री और राहत राशि बांटना शुरू कर दिया था, जो लगभग पूरा हो चुका हैं। लेकिन इसके बावजूद भी प्रभावितो की संख्या कम होनें का नाम नहीं ले रही हैं, हैरत अंगेज हैं जिन क्षेत्रों में आपदा आयी ही नहीं वहां के लोग भी प्रभावितो की लाइन में नजर आ रहे हैं जो वास्तव में एक बड़ा सवाल हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page