जिलाधिकारी ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक, कहा लक्ष्य निर्धारण कर राजस्व के लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण।
चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा शनिवार को राजस्व विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली, विवादित वाद, फौजदारी वाद, ई ऑफिस, सेवा का आधिकार, सीएम हेल्पलाइन 1905, अभियोजन कार्यों की जांच, खनन, अतिक्रमण आदि विभिन्न पटलों सहित अनेक मामलों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने पटल के सभी कार्यों को गंभीरता से ले और कार्यों को लंबित न रखे। उन्होंने सभी पटल के प्रभारी/कर्मचारियों को लंबित प्रकरणों को पुनः रिव्यू करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सभी अधिकारी, पटल सहायक शासनादेश के अंतर्गत कार्य करें। साथ ही उन्होने कहा अधिकारियो से जो सूचनाएं मांगी जाती है, उसे समय से उपलब्ध करायी जाए। विधिक देयको की वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा वसूली के कार्यो में तेजी लाई जाए ताकि समय से लक्ष्यो की पूर्ति की जा सके। उन्होने कहा इस कार्य के लिए वसूली हेतु सभी अमीनो का लक्ष्य निर्धारित किया जाए, जिन अमीनो द्वारा कम वसूली की जा रही है उनका वेतन आहरित ना किया जाए। दाखिल-खारिज की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा दाखिल-खारिज के कार्यो को समय पर किया जाए। उन्होने कहा पुराने वादो का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा पुराने वादो का निस्तारण करने के लिए सभी उप जिलाधिकारी नियमित रूप से अपनी कोर्ट मे बैठे। उन्होंने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वह एक अभियान के तहत राजस्व वादों का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तहसील कार्यालय में बेहतर कनेक्टिविटी हो तथा फर्नीचर, कंप्यूटर व आवश्यक उपकरण भी क्रय किए जाएं, यह सुनिश्चित करें कि जनता के कार्य समय पर हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पटवारी गांव में जाकर निर्विवाद विरासतन के मामलों का भी निस्तारण समय पर करें। उन्होने कहा कि जिले की सभी अधीनस्थ राजस्व न्यायालय में लंबित वादों का समय से निस्तारण हो यह सभी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी नें सभी उप जिला अधिकारियों को राजकीय भूमि पर अतिक्रमण ना हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में राजकीय भूमि पर कहीं पर भी अतिक्रमण ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा ई ऑफिस तथा सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से हो साथ ही कार्यालय में ई- ऑफिस में शत प्रतिशत कार्य हो यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल, लोहाघाट रिंकु बिष्ट, टनकपुर आकाश जोशी, पाटी नितेश डांगर, समस्त तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जिला कार्यालय के समस्त पटलों के पटल सहायक/प्रभारी उपस्थित रहें।