हिदायत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत के टनकपुर के नायकगोठ में 146.86 लाख की लागत से निर्माणाधीन गौशाला का जिलाधिकारी मनीष कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण । 

खबर शेयर करें -

हिदायत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत के टनकपुर के नायकगोठ में 146.86 लाख की लागत से निर्माणाधीन गौशाला का जिलाधिकारी मनीष कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण ।

टनकपुर (चम्पावत)। ग्राम पंचायत नायकगोठ में 146.86 लाख रुपये की लागत से गौशाला का निर्माण किया जा रहा हैं, जिसका रविवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके लिए कार्यदायी संस्था का दायित्व नगर पालिका परिषद टनकपुर को दिया गया हैं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर चल रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, निर्माण सामग्रियों के उपयोग, स्थल पर श्रमिकों की संख्या तथा कार्य प्रगति की स्थिति का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस महत्त्वपूर्ण घोषणा का उद्देश्य आवारा, बीमार और असहाय गौवंश को सुरक्षित आश्रय प्रदान करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में पेयजल, चारा भंडारण, पशु चिकित्सा सुविधा, शेड निर्माण, नालियों की समुचित निकासी तथा सोलर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि गौवंश को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि यह गौशाला भविष्य में गौसंरक्षण एवं गोवंश आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में भी सहायक सिद्ध होगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ विजयपाल प्रजापति के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page