पंचायत चुनाव – बनबसा के ग्राम पंचायत पचपखरिया मे रूचि धस्माना के चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ़्तार, आइसक्रीम के चुनाव निशान पर वोट करने की अपील की जारी।

खबर शेयर करें -

पंचायत चुनाव – बनबसा के ग्राम पंचायत पचपखरिया मे रूचि धस्माना के चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ़्तार, आइसक्रीम के चुनाव निशान पर वोट करने की अपील की जारी।

बनबसा (चम्पावत)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है, वही प्रत्याशियों के प्रचार ने तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। बनबसा के ग्राम पंचायत पचपखरिया से ग्राम प्रधान के पद के लिए चुनावी समर मे उतरी रूचि धस्माना के प्रचार ने रफ़्तार पकड़ ली है। तूफानी जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने चुनाव चिन्ह आइसक्रीम के निशान पर वोट करने की अपील की है।

ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी रूचि धस्माना ने बताया उन्हें गांव मे सम्मानित मतदाताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है, उन्होंने कहा महिलाओं के द्वारा जबरदस्त सहयोग प्राप्त हों रहा रहा है। जिसके सहारे चुनावी समर की वैतरणी आसानी से पार लगने की उन्होंने उम्मीद जताई है।

Breaking News

You cannot copy content of this page