टनकपुर के टीआरसी परिसर में पर्यावरण संरक्षण की टीम नें हरेला पर्व के अवसर पर किया वृहद पौध रोपण, टीआरसी स्टाफ नें भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
मंगलवार को पर्यावरणविद दीपा देवी के नेतृत्व में हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की टीम द्वारा शारदा टीआरसी परिसर में पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार की अगुवाई में तमाम स्टाफ नें पौध रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा नें बताया देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा एक पेड़ माँ के नाम की मुहिम का आगाज किया गया हैं। इसी मुहिम के तहत हमारी टीम व टीआरसी स्टाफ द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाएं गये हैं।
अध्यक्ष दीपा नें कहा इस अवसर पर पौधे लगाने के साथ ही उनके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष दीपा देवी, टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार, बद्री राम, गिरीश चंद्र, सरिता देवी, शेर राम, भावना देवी, महक, यामिनी, तन्नू, शिवम्, रिया, यश निकिता और एकता मौजूद रहे l