पूर्णागिरि मेले में यात्रियों की सुविधाओं का किया गया विस्तार, मुंडन व पार्किंग में लोगों को दी गई है भारी छूट।

खबर शेयर करें -

सुविधा विस्तार – पूर्णागिरि मेले में यात्रियों की सुविधाओं का किया गया विस्तार, मुंडन व पार्किंग में लोगों को दी गई है भारी छूट।

चंपावत। जिला पंचायत द्वारा इस दफा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया गया है । जिलाधिकारी की पहल पर पहली बार मेले की स्वच्छता व्यवस्था का काम सुलभ इंटरनेशनल संस्था को सौपा दिया है। ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक 18 किलोमीटर लंबे मार्ग को विद्युत प्रकाश से चकाचोंध किया गया है। इस दफा मंदिर में बच्चों का मुंडन करने पर लोगों से मात्र 101 रुपया लिया जाएगा। जबकि इससे पहले यहां ढाई सौ रुपए देने पड़ते थे। इसी प्रकार पार्किंग का धनराशि 50 रुपये तथा 100 रुपये की गई है ।जबकि इससे पहले यह धनराशि180 रुपये थी ।ठुलीगाड़ से मुख्यमन्दिर तक जल संस्थान द्वारा कई स्थानों में ठंडे पानी के प्याऊ लगाए गए हैं। मेले का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं सीडीओ संजय कुमार के अनुसार इस दफा जिला पंचायत को गत वर्ष की तुलना में अधिक राजस्व मिलने के साथ यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं ।

Breaking News

You cannot copy content of this page