मृतक अमोश की मौत का जल्द खुलासा किये जाने की मांग को लेकर परिजनों नें टनकपुर के सीएम कैम्प कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार से की मुलाकात।

खबर शेयर करें -

मृतक अमोश की मौत का जल्द खुलासा किये जाने की मांग को लेकर परिजनों नें टनकपुर के सीएम कैम्प कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार से की मुलाकात।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को मृतक अमोश के परिजनों व स्थानीय लोगों नें सीएम कैम्प कार्यालय टनकपुर में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंनें अपने पुत्र की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मामले का जल्द खुलासा किये जाने की मांग की। वहीं इस मामले में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार नें पुलिस कप्तान व पुलिस क्षेत्राधिकारी से फोन पर वार्ता कर मामले का जल्द खुलासा किये जाने को कहा।

उल्लेखनीय हैं कि रविवार की सुबह टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के बिचई गांव के नजदीक 17 वर्षीय अमोश पुत्र जेम्स मैसी निवासी विष्णुपुरी कालोनी वार्ड नं 11 टनकपुर जिला चम्पावत का शव बरामद हुआ था। परिजनों नें बताया अमोश शनिवार की शाम अपनी मित्र किशोरी को छोड़ने घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह बिचई के नजदीक सड़क किनारे उसका शव बरामद हुआ। परिजनों द्वारा इस मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रहीं हैं। जिसको लेकर उन्होंनें मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय पहुंचकर जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश किये जाने की गुहार लगायी, मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा हैं।

इस सम्बन्ध में मृतक अमोश की मौत का खुलासा करने की मांग को लेकर पिता जेम्स मेसी, माता ममता, मनीषा, रजनी, सुनीता रानी अन्य लोगों के साथ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंनें विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार से वार्ता कर मामले का जल्द खुलासा किये जाने की गुहार लगायी। विधायक प्रतिनिधि ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी व सीओ से फोन पर वार्ता कर अमोश की मौत का खुलासा जल्द करने को कहा।

इस दौरान परिजनों के अलावा विनोद सिंह विष्ट, रिषिकेश उपाध्याय, रजनी, दीपक, सुनीता, अनीता जॉन के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page