पाटी ब्लॉक की दूबड़ बहुउद्देशीय साधन सह. समिति लि. के सचिव के द्वारा किसानों के फसली ऋण मे गबन करने के विरोध में शुरू हुआ आमरण अनशन।

खबर शेयर करें -

पाटी ब्लॉक की दूबड़ बहुउद्देशीय साधन सह. समिति लि. के सचिव के द्वारा किसानों के फसली ऋण मे गबन करने के विरोध में शुरू हुआ आमरण अनशन।

पाटी (चम्पावत)। जनपद चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक की दूबड़ बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव के द्वारा किसानों के फसली ऋण मे गबन करने के विरोध व एसआईटी जांच की मांग को लेकर आंदोलन तेज होनें लगा हैं। क्षेत्र के काश्तकार पिछले 19 दिनों से किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, परन्तु मामले में शासन प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे नाराज किसानों ने आमरण अनशन का आगाज कर दिया ।

किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी ने मामले को लेकर प्र. जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। नरेंद्र उत्तराखंडी ने बताया किसानों की मुख्य मांगे किसानों का ऋण जमा अनुपात को ठीक किया जाए, एवं बकायेदारी हटाई जाए, किसानों के फसली ऋण में बीमा नहीं किया गया है जिसका शीघ्र बीमा किया जाए तथा समिति के पूर्व सचिव जय राम एवं विभागीय ऑडिट कर्ताओं के द्वारा किए गए लाखों रुपए के गबन की एसआईटी जांच की जाए । नरेन्द्र उत्तराखंडी ने कहा विगत 19 दिनों से किसान आंदोलन में हैं, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई न होनें से क्षेत्र के नाराज किसानों नें आख़िरकार आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

उत्तराखंडी ने चेतावनी देते हुए कहा आमरण अनशन के दौरान किसानों की जान माल की समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। उन्होंनें कहा जब तक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती आमरण अनशन जारी रहेगा। आमरण अनशन के पहले दिन घनश्याम भट्ट, जयराम, हयात सिंह बोरा, घनश्याम सकलानी, त्रिभुवन सकलानी भूख हड़ताल में बैठे।

Breaking News

You cannot copy content of this page