कैटर में बनाये गये गोपनीय केबिन से वन विभाग शारदा रेंज की टीम नें टनकपुर के ककरालीगेट में लगभग साढ़े तीन लाख का अवैध लीसा किया बरामद।

खबर शेयर करें -

कैटर में बनाये गये गोपनीय केबिन से वन विभाग शारदा रेंज की टीम नें टनकपुर के ककरालीगेट में लगभग साढ़े तीन लाख का अवैध लीसा किया बरामद।

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को वन विभाग शारदा रेंज की टीम नें ककराली गेट में सघन चैकिंग के दौरान आयशर ट्रक में बनाये गये गोपनीय केबिन से 244 टीनो में भरे 43 कुंतल अवैध लीसे को बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये बतायी जा रही है। इस आशय की जानकारी उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा डॉ शालिनी जोशी से शुक्रवार की शाम पांच बजे प्राप्त हुई।

एसडीओ डॉ शालिनी जोशी नें बताया डीएफओ कुंदन कुमार के निर्देशों के क्रम में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम नें वाहन संख्या UP81BT 1915 को सुबह लगभग साढ़े दस बजे चैकिंग के लिए ककराली गेट वन बैरियर पर रोका। जिसमें बने गोपनीय चेम्बर में 244 टिन में भरा हुआ 43 कुंतल अवैध लीसा बरामद किया गया। जिसकी कीमत बाजार भाव के अनुसार लगभग साढ़े तीन लाख रुपये आँकी जा रही है। अवैध लीसे के साथ पकड़े गये ट्रक को सीज और चालक चन्दन सिह पुत्र स्व खुशाल सिंह निवासी ग्राम बेड़चूला जिला नैनीताल के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 यथासंशोधित 2001 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

अवैध लीसे को पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा प्रभारी ककराली गेट महेश सिंह अधिकारी, वन आरक्षी ज्योति पन्त, सुमन चौहान, डूंगर सिंह, योगेश जोशी सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page