टनकपुर में मुक्तिधाम बनाये जाने और शारदा नदी की स्वच्छता व निर्मलता को बरकरार रखने की मांग को लेकर जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन नें मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन नें टनकपुर में मुक्तिधाम बनाये जाने व शारदा नदी की अविरलता, निर्मलता को बनाये रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को सौंपा, जिसमें उन्होंनें शारदा तट पर मुक्तिधाम बनाये जाने की मांग की हैं। अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत नें बताया वर्षों पूर्व टनकपुर शारदा नदी के तट पर बने शव दाह गृह बाढ़ की भेंट चढ़ गये, उसके बाद से न तो अभी तक शवदाह गृह ही बन पाए हैं और न ही मुक्तिधाम। उन्होंनें कहा इसके अलावा टनकपुर की पवित्र शारदा नदी में वर्ष भर में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते हैं और गंगाजल अपने घर लें जाते हैं। लेकिन हैरानी की बात हैं कि इसी पवित्र शारदा नदी में घसियारा मंडी से होकर गन्दा व दूषित नाला मिलता हैं। जो शारदा नदी की पवित्रता को भी दूषित करता हैं। उन्होंनें गंदे नाले का रुख परिवर्तन किये जाने की मांग की हैं, ताकि शारदा नदी की पवित्रता बरकरार रहें।
इस दौरान अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत के अलावा भुवन चंद्र पांडे, नवीन भट्ट, बसंत पुनेठा , हंसा जोशी, भागीरथी पंत, बबीता पुनेठा, पद्मिनी दयाल, कल्पना चंद, संजय गर्ग, महेश पाठक, शैलजा पंत, प्रीतम सिंह, सूरज भारद्वाज, गीता सती सहित अन्य लोग शामिल रहें।