कोतवाली पुलिस नें लगभग 04 लाख की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज।

खबर शेयर करें -

कोतवाली पुलिस नें लगभग 04 लाख की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज।

टनकपुर (चम्पावत)। नशे के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस टीम नें मनिहार गोठ रेलवे अंडर पास के नजदीक एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 13.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में चार लाख रूपये बतायी जा रहीं है। इस आशय की जानकारी पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा नें प्रेस को जारी बयान में दी।

पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा नें बताया पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर जनपद चंपावत में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी है। इसी कार्यवाही के तहत प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के तहत पुलिस टीम नें मनिहार गोठ रेलवे अंडरपास के पास मुख्य सड़क पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त 21 वर्षीय यश गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी पूर्णागिरी विहार कॉलोनी थाना टनकपुर जनपद चम्पावत के कब्जे से 13.22 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग चार लाख रूपये बतायी जा रहीं है। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 08/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में व0 उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हे0कानि0 कमल कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, और हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page