टनकपुर के गांधी मैदान में नव युवक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के आठवें दिन लंका दहन की लीला का किया गया बेहतरीन मंचन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के गांधी मैदान में नव युवक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के आठवें दिन लंका दहन की लीला का किया गया बेहतरीन मंचन।

टनकपुर (चम्पावत)। नवयुवक रामलीला कमेटी के द्वारा टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित रामलीला मंचन के आठवें दिन लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। माता सीता की खोज में निकली वानर सेना को जब संपाती ने यह बताया कि माता सीता को रावण लंका की ओर ले गया है तो वानर सेना माता का पता लगाने लंका की ओर जाती है, परंतु रास्ते में विशाल समुद्र को देख सब घबरा जाते हैं, ऐसे में जामवंत द्वारा हनुमान को उनकी शक्तियों का अहसास कराया जाता है, जिसके बाद हनुमान समुंद्र पार करने के लिए छलांग लगा देते हैं। संमुद्र के बीच में सुरसा के द्वारा उन्हें खाने के लिए अपने मुख को बढ़ाना हनुमान जी के द्वारा अपने शरीर को छोटा कर उसके मुंख में जाकर वापिस आना तथा आगे बढऩा, लंका के द्वार पर रक्षक राक्षसी को मार लंका प्रवेश, समस्त लंका में सीता मां को ढूढंते हुए विभीषण से भेंट, विभीषण के बताने पर अशोक वाटिका पहुंचना, सीता को श्रीराम की मुद्रिका देकर अपनी पहचान बताना, भूख लगने पर वाटिका के फलों को खाते हुए उसे उजाडऩा एवं लका दहन तक की लीला को कलाकारों के द्वारा बेहतरीन अभिनय के साथ दर्शाया गया। इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव मयंक पंत, संस्थापक नीरज सिंह, संस्थापक विशाल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, संजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अतुल शारदा, अंकुर टंडन, गौरव गुप्ता, राजीव गुप्ता, अनुराग मित्तल, प्रतिभा अग्रवाल, कल्पना आर्य, सुषमा गुप्ता, पूनम कोहली, नेहा पांडे, गीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page