तत्कालीन एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की पुस्तकालय मुहिम टनकपुर के नेपाल बॉर्डर पर भी हो रही है संचालित, टीम नें निरीक्षण कर बच्चों को वितरित की आवश्यकता पाठ्य सामग्री
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के जिला समन्वयक अनिल चौधरी नें अपनी टीम के साथ नेपाल बॉर्डर के थपलियालखेड़ा में स्थापित लाइब्रेरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंनें सीमांत की लाइब्रेरी में पढ़ने वाले बच्चों की समस्याओ को सुना और आवश्यक पठन पाठन सामग्री उपलब्ध करायी, शेष व्यवस्थाओ को जल्द पूरा किये जाने का उन्होंनें बच्चो को आश्वासन दिया l
आपको बता दें विगत दो वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीएम हिमांशु कफल्टिया द्वारा तहसील परिसर में सिटीजन लाइब्रेरी की शुरुआत कर बच्चों के निःशुल्क अध्ययन की व्यवस्था शुरू की, जो लगातार परवान चढ़ती जा रही है, समूचे क्षेत्र में उनकी पहल से शुरू किये गये पुस्तकालयो से तमाम छात्र अपना भविष्य सवारने में लगे है, तथा अनेक छात्र तमाम सरकारी सेवाओं में निकलकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। समन्वयक अनिल चौधरी नें कहा तत्कालीन एसडीएम की मुहिम को लगातर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें हमें लगातार सफलता मिल रही है।
इस दौरान संदीप जोशी, सूरज बोहरा,चन्दन बाबा,नंदन सिंह,रोहन सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह, दिव्यांशु महर,निशा महर ,करन सिंह महर,शुभम सिंह, अर्पिता महर, रितिका बोहरा,तनुज बोहरा,आयुष महर, खुशी बोहरा,लखन सिंह महर,संजय सिंह महर,आरूशी महर सहित अन्य लोग लोग उपस्थित रहे।