टनकपुर चम्पावत हाइवे के बृजनगर सुखीढांग में पीने के पानी के लिए मैच त्राहि-त्राहि मची, रीठा साहिब और आदि कैलाश की शुरू होने को हैं धार्मिक यात्रा, सम्बंधित विभाग मौन।
सूखीढांग (चम्पावत)। चम्पावत जिले के सूखीढांग बृजनगर मे जल जीवन मिशन योजनायें फेल होती नजर आ रही हैं। पर्यटन सीजन में जहां एक ओर आदि कैलाश व मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं चंपावत के प्रथम पर्यटन हिल स्टेशन बृजनगर सुखीढांग श्यामलाताल में पर्यटक भयंकर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। करोड़ों रुपए की श्यामलाताल कांडा बृजनगर पंम्पिग योजना, दौगाड बृजनगर पेयजल योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी सूखीढांग बृजनगर पंपिंग योजना नाकाम साबित हो रही हैं। भ्रष्टाचार व घटिया गुणवत्ता की भेंट चढ़ी योजनाओं में घर घर नल तो लगा दिये लेकिन जल की एक बूंद नहीं टपकी हैं। सूखीढांग बृजनगर पंपिंग योजना में जुगाड से पाइप लाइन लगा दी है। कहीं रबर के पाइप हवा में झूल रहे हैं, तो लाइन ओपन होने से गर्मी से एअर भर रही है। जिससे पेयजल आपूर्ति ठप्प हो जाती है। इधर जोड़ मेला लगने मे महज एक दिन ही बचा है। सुलभ शौचालय में एक बूंद नही होने से पांच सौ मीटर दूर से बाल्टी में पानी लाकर पर्यटक स्वयं पानी की ब्यवस्था करने को मजबूर हैं। अभी तक जल संस्थान द्वारा टैंकर की कोई ब्यवस्था नहीं की है। रीठा साहिब जाने वाले सिक्ख तीर्थ यात्रियों के लिए नानकपुरी टांडा द्वारा लंगर शुरू हो गया है। लेकिन पेयजल उपलब्ध नहीं होने से भारी दिक्कतें आ रही हैं। चल्थी नदी से टैंकर द्वारा पानी लाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत शौचालय में पानी नहीं होने से आ रही है। तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति सूखीढांग के संयोजक पंडित शंकर जोशी और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिषद चंपावत के जिलाध्यक्ष महेश चौडाकोटी ने शीघ्र पेयजल लाइन दुरस्त कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित न होने पर सोमवार नौ जून से बृजनगर सुखीढांग में आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। देखना होगा पेयजल व्यवस्था सोमवार तक शुरू हो पाती हैं, या लोगो को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने पर विवश होना पड़ता हैं।
वही दूसरी ओर जल संस्थान के अवर अभियंता बीएस कुआर्बी ने बताया गर्मी के कारण वाटर लेबल डाउन होने से कुछ दिक्क़ते आ रही थी, लेकिन संस्थान पानी के टैंकरो के माध्यम से जल सप्लाई की व्यवस्था कर रहा हैं। रविवार सुबह से गत वर्षों की भांति टैंकरो की व्यवस्था जल सप्लाई के लिए शुरू की जा रही हैं। पानी की समस्या का पूरी तरह समाधान किया जा रहा हैं। यात्रियों को किसी तरह की दिक्क़त नहीं होने नहीं दी जाएगी।