नगर पालिका के सभासदों नें पालिका बोर्ड की बैठक जल्द से जल्द बुलाये जाने के साथ जनहित को ध्यान में रखते हुए अपने विवेकानुसार प्रस्ताव रखें जाने की मांग को लेकर चेयरमेन व ईओ को भेजा पत्र।
टनकपुर (चम्पावत)। नगर पालिका के सभासदों नें पालिका बोर्ड की बैठक जल्द से जल्द बुलाये जाने के साथ ही जनहित को ध्यान में रखते हुए अपने विवेकानुसार प्रस्ताव रखें जाने की मांग को लेकर चेयरमेन व ईओ को पत्र भेजा हैं । जिसमें बैठक सुबह 11 बजे से रखें जाने की मांग की हैं ताकि सभी सभासद अपने अपने वार्ड की समस्याओं को प्रमुखता से रख सके।
नगर पालिका के चेयरमेन व अधिशाषी अधिकारी को भेजे गये पत्र में सभासदों नें कहा हैं कि वर्तमान बोर्ड का गठन 07 फरवरी 2025 को हो चुका है। बोर्ड गठन को लगभग 3 महीने होने के बाद भी नगर क्षेत्र में किसी तरह का कोई विकास कार्य व जनहित के कार्य होते दिखाई नहीं दें रहे हैं। जिससे सभासदों व जनता में बहुत नाराजगी है। उन्होंनें कहा होने वाली बोर्ड बैठक का समय 11 बजे रखा जायें, ताकि सभासदो को समय का हवाला देते हुए कम प्रस्ताव रखने के लिए बाध्य न किया जा सके।
सभासदों नें पत्र के माध्यम से कहा कि हैरानी की बात हैं कि बोर्ड गठन के तीन माह होनें के बाद भी क्षेत्र में किसी तरह का कोई विकास कार्य व जनहित का कार्य होता नहीं दिख रहा है। जिससे सभासदों व जनता में नाराज़गी पनपने लगी है। इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द बोर्ड बैठक बुलाई जाये, जिसमे नगर पालिका से सम्बंधित विभिन्न मुद्दो पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए जाये। इसके अलावा आगामी बोर्ड बैठक में सभासदों को अपने विवेक अनुसार प्रस्ताव (संकल्प) रखने का पूर्ण समय व अनुमति दी जाये और बैठक का कोई विशेष एजेंडा न हो कर यह बैठक स्वतंत्र हो, जिसमे किसी भी विषय पर सभासद अपने प्रस्ताव रख सके।
चेयरमेन और ईओ को प्रेषित पत्र में सभासद वकील अहमद, चर्चित शर्मा, दिलदार अली, आशा भट्ट, बबीता वर्मा और सब्या बाल्मीकि के हस्ताक्षर हैं।