टनकपुर के ज्ञानखेड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से महिला की दर्दनाक मौत, शुक्रवार को उपजिला चिकित्सालय में पीएम के बाद शव परिजनों के किया सुपुर्द।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार की देर शाम टनकपुर के पंचायत घर के समीप ज्ञानखेड़ा में आग लगनें से एक पैरालाइसिस से जूझ रहीं महिला की दर्दनाक मौत हो गयीं। शुक्रवार को महिला का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। शुक्रवार को उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी नें पोस्टमार्टम किये जाने की जानकारी दी। महिला की मौत से परिजनों का रों रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दे गुरूवार की देर शाम लगभग आठ बजे टनकपुर खटीमा हाइवे पर स्थित ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा के पंचायत घर के नजदीक एक घर में आग लग गयी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम नें आग पर बमुश्किल काबू तो पा लिया, लेकिन घर के भीतर आग लगने से 55 वर्षीय भावना वर्मा पत्नी श्री राकेश वर्मा की दर्दनाक मौत हो गयीं। बताया जाता है की बुजुर्ग महिला पैरालाइसिस की मरीज थी, जो हिल डुल नहीं सकती थी, आग लगने के दौरान वो घर में अकेली थी। आग के विकराल रूप की चपेट में आने से दुःखद हादसा हो गया। जिनका आज शुक्रवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी नें बताया टनकपुर की एक 55 वर्षीय महिला भावना वर्मा को गुरूवार की रात मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। जिनका आज शुक्रवार को डॉ जितेंद्र जोशी द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पीएम की जो भी रिपोर्ट आयेगी उससे सम्बंधित पुलिस अधिकारियो को अवगत करा दिया जाएगा। बताते चले आग लगने के दौरान अगर घर में बुजुर्ग महिला अकेली ना होती तो शायद ये दुःखद हादसा होनें से बच जाता, दुःखद हादसे के बाद से स्वजनों का रों रोकर बुरा हाल है।