अल्मोड़ा – जिला अल्मोड़ा के नगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पंचकर्म यूनिट सुचारू रूप से संचालित है और जिले में सर्वाधिक रोगियों का हो रहा है उपचार – डॉ मोहम्मद शाहिद 

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा – जिला अल्मोड़ा के नगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पंचकर्म यूनिट सुचारू रूप से संचालित है और जिले में सर्वाधिक रोगियों का हो रहा है उपचार – डॉ मोहम्मद शाहिद

अल्मोड़ा। जनपद के नगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पंचकर्म यूनिट सुचारू रूप से संचालित है और जिले में सर्वाधिक रोगियों का उपचार किया जा रहा है, जिससे तमाम रोगी लाभान्वित होते आ रहे हैं, पंचकर्म के अतिरिक्त निःशुल्क ECG एवं नाड़ी तरंगिणी, द्वारा प्रकृति परीक्षण , NCD lab सुविधाएं, औषधियां दी जा रही है। और रोगी लाभान्वित हो रहे हैं। यह जानकारी डॉ मो0 शाहिद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे दी।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हरगोविंद सिंह जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, प्राकृतिक चिकित्सा, योग अनुदेशक एवं ऑनलाइन कंसल्टेशन भी लगातार दी जा रही है। साथ ही टेली कंसल्टेश द्वारा भी विशेष सुविधाएं रोगियों को उपलब्ध करा कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बतया यह सत्य है कि सभी 3 चिकित्सक एक ही कक्ष में अपनी सुविधाएं प्रदान करते आ रहे हैं। एक ही कक्ष में तीनों चिकित्सकों द्वारा रोगी उपचार एवं औषधि वितरण किया जा रहा है। कक्ष की कमी होने के कारण उनको अलग-अलग कक्ष में स्थापित करना और अलग से मेडिसिन डिस्पेंसिंग स्टोर संभव नहीं है। अलग से रूम देना सीएमओ के अधीन है उनसे अनुरोध किया भी है, आने वाले समय में वह उपलब्ध कराएंगे तब उसका विस्तार करना संभव हो सकेगा

उन्होंने बताया अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आयुर्वेद और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के उत्थान में सहयोग हेतु जिला अल्मोड़ा में 4 स्थानों पर चिकित्सालय स्थापित करने हेतु स्वीकृत करना आश्वस्त कर चुके है। उक्त हेतु प्रस्ताव पत्र निदेशक आयुर्वेदिक एवं युनानी सेवायें उत्तराखंड को भी अनुमति हेतु प्रेषित किया जा चुका है। वास्तव में वर्तमान समय में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियां और सुविधाओं में अति उत्तम हो रहा है। वर्तमान में आयुर्वेद के 10 एक्सीलेंस ब्रांच की विशेष चिकित्सको द्वारा सुविधा दी जाएगी।

Breaking News

You cannot copy content of this page